भगवान को याद करने से नष्ट होते हैं सारे कष्ट : पं0 रमेश





लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन क्षेत्र मे आयोजित श्रीरामकथा प्रेम यज्ञ के पहले दिन पं. रमेश शुक्ला ने कहा कि भगवान को याद करने से ही सारे कष्ट दूर होते है।

 उन्होने समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने के बारे में श्रोताओं को बताया। पुराने महिला अस्पताल में विद्या धनेश्वर जन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित रामकथा में रमेश शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को क्रोध नहीं करना चाहिए। क्रोध इंसान को उस तरह से नाश कर देता है। जिस तरह से दीमक लकड़ी को खा जाता है।

 उन्होने कहा कि भगवान राम कभी भी क्रोधित नहीं हुए। उन्होने जीवन पर्यंत लोगों की सेवा की। इस दौरान नेकीराम शुक्ला, संजय, अविनाश दीक्षित, सुरेंद्र पाल सिंह, गोबर्धन लाल, दामोदर प्रसाद वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़चढ़कर भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post