सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता मे खेले गये सेमी फाइनल मैच





लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी नगर मे स्थित टीपीआरएस स्कूल के प्रांगण में सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के संेमीफाइनल मैच खेले गये।

पहले सेमी फाइनल में प्रसाद हाउस की टीम नें सुभाष हाउस की टीम को नौ विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बनाई वहीं दूसरे सेमीफाइनल में राजगुरू हाउस की टीम नें टैगोर हाउस की टीम को 27 रनों हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

मैच के अम्पायर मयंक गुप्ता व हरीशंकर बाजपेई रहे। स्कोरर निष्कर्ष शुक्ला रहे। खेल का संचालन वीसी चैवे ने कियां इस अवसर पर विद्यालय के प्रवंधक आनन्द गुप्ता, प्रधानाचाय्र मुनीश जौहरी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم