कक्षा सात की छात्रा संग युवको ने की छेड़छाड़





लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा छेडछाड का मामला प्रकाश में आया है।

 सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नें गांव के संभ्रान्त लोगों के साथ मिलकर मामले को वहीं रफादफा करवा दिया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में एक 12 वर्षीय बालिका जो पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढती है, छुट्टी के बाद अपने घर जा रही थी। रास्ते में पहले से ही घात लगाये बैठे गांव के ही दो मनचले युवकों नें छात्रा को रोककर उससे छेडछाड व अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया।

छात्रा द्वारा शोर मचानें पर ग्रामीणों नें वहां पहुंच कर दोनों मनचलों को धर दबोचा तथा दोनों की जम कर धुनाई कर दी। घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस नें गांव के संभ्रान्त लोगों के दखल पर छात्रा से माफी मंगवानें के बाद युवक को दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देकर छोड दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post