उद्योग बन्धु की बैठक मे जिलाधिकारी ने दिये निर्देश





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने उद्यमियों को उद्योग लगाने हेतु शासन की कौन-कौन सी योजनायें है, इसके विषय मे उद्योग विभाग और व्यापार कर विभाग कार्यशाला आयोजित कर अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

 उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बन्धु की कलेक्ट्रट सभागार मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि कार्यशाला मे खादी ग्रामोद्योग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग आयोग, अपर जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण सहित उद्योग स्थापना से सम्बन्धित विभागों के स्थापना से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उक्त बैठक मे आये। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी-अपनी संचालित योजनाओं का विवरण भी छपवाकर लायें। और लोगों मे वितरित करायें।

 उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो सुविधायंें व्यापारकर व अन्य विभागों द्वारा दी जा रही हैं उसके विषय मे अवगत करायें। उक्त बैठक मे गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। आस्थान राजापुर मे जलभराव/पानी की निकासी नाली की सफाई कराने की आवश्यकता पर चर्चा तथा लोक निर्माण विभाग-खण्ड-1 द्वारा नाला सफाई व निर्माण हेतु रू 17.15 लाख का स्टीमेट स्वीकृति हेतु अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को भेजा गया था। जिसकी अभी स्वीकुत प्राप्त नहीं हुयी है, ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत नाला सफाई करा दी गयी है। वर्तमान समय मे पानी निकासी की समस्या नहीं है। खीरी लघुचा रोड को चैड़ीकरण एवं सौंदरीयकरण किये जाने पर विचार किये। जिसमे 17.15 किमी सड़क बनाने हेतु स्वीकृत प्राप्त हो गई है।

 उक्त जानकारी लोक निर्माण विभाग खण्ड विभाग-1 ओपी वर्मा सहायक अभियन्ता ने दी। औद्यिग भारों की स्वीकृत/अवमुक्त एकल मेज व्यवस्था के क्रियान्वयन की समीक्षा उ प्र राज्य औद्योगिक विकास निगम लि /औक्षेत्र छाउछ के रिक्त भूखण्डों के आवण्टन, लघु उद्योग निगम से सम्बन्धित, सम्भागीय परिवहन विभाग/ट्रकों की ओवर लोडिंग व अव्यवस्थित यातायात को सुचारू व्यवस्थित करने, नगर क्षेत्र म ेचल रहे आटो रिक्शा/टैम्पो का रूटचार्ट व किराया व स्टैण्ड निश्चित किये जाने, सैधरी से लालपुर बैरियर तक सड़क मरम्मत कराये जाने, गोला रोड पं दीनदयाल स्कूल लालपुर से एल आसर पी रोड के बीच नहर पर पुलिया निर्माण, नगर पालिका का ट्रान्सपोर्ट बना है परन्तु प्रारम्भ करने के लिए, प्रधान मंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम 2013-14 के प्रगति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक मे अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश कुमार पुरी, लोक निर्माण खण्ड प्रथम, सहायक अभियन्ता ओमप्रकाश वर्मा, आई टी आई प्रधानाचार्य विश्वनाथ, यु पी एस आई सी लखनऊ विमल श्रीवास्तव, श्रमायुक्त सियाराम, सहायक अभियन्ता पी डब्ल्यू डी आदित्य कुमार आदि सम्बन्धित अधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post