अधिवक्ता संघ द्वारा मनाया गया भारत के प्रथम राष्ट्रपति का जन्मदिवस





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी की तहसील मोहम्मदी मे भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिवस बार संघ द्वारा तहसील प्रांगण में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया।

समारोह में वकालत के क्षेत्र में अपने 50 वर्ष पूरे कर चुके एक अधिवक्ता को बार संघ अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया वहीं प्रति वर्ष की भांति पांच अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश बार संघ की सदस्य मधुलिका यादव रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में अपने अभिनन्दन से अभिभूत श्रीमती मधुलिका यादव नें कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 3.5 लाख अधिवक्ताओं नें 25 बार संघ सदस्य चुने परन्तु इनमें से 1.5 लाख अधिवक्ता न्यायालय में कार्य करते है कुछ नान प्रेक्टिशनर जो काला कोट पहन कर आपकी गरिमा को ठेस पहुंचाते है उनको चिन्हित कर बार संघ के पास भेजें। इस व्यवसाय का नाम देश व प्रदेश में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों नें बढाया है।

 वकील शब्द सबसे श्रेष्ठ है हम सब ऐसे काम करे जिससे हमारा नाम सभी सम्मान से लें। यदि हम पेशे के प्रति इमानदार रहेंगे व रात दिन मेहनत करेंगे तो हमारी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता है। हमें पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जिनका आज जन्म दिन है उनसे सीख लेनी चाहिए व उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। उन्होंनें अधिवक्ताओं से ऐसी योजनाएं जो बार संघ अधिवक्ताओं के हितों के लिए चला रहा है की जानकारी नहीं है जिसमें विधवा पेन्शन, वीमा योजना, यूपी बार मेडिकल योजना, मानदेय योजना तथा शीघ्र ही अधिवक्ता दुर्घटना वीमायोजना के अन्तर्गत 5 लाख रू की सहायता राशि फरवरी तक मंजूर हो जायेगी। इस मौके पर बार संघ द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश चन्द्र दीक्षित को वकालत के पेशे में अपने पचास वर्ष पूरे करने पर शाल ओढा कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 वहीं बार संघ द्वारा मनमोहन शुक्ला, जगदेश्वर प्रसाद वर्मा, राम दिनेश वर्मा, सतेन्द्र प्रकाश वर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री को अधिवक्ता दिवस पर सम्मानित किया गया। सभा को बार संघ अध्यक्ष विवेक शुक्ला, उपजिलाधिकारी सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, अवधेश चन्द्र दीक्षित, मनमोहन शुक्ला, सतेन्द्र वर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री, रामदिनेश वर्मा, जगदेश्वर प्रसाद वर्मा नें भी सम्वोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता वीपी सिंह नें किया।

इस अवसर पर रामकैलाश यादव, मो हाशिम, योगेश श्रीवास्तव, मो हसन नकवी, हरविन्दर सिंह, कमल गुप्ता, पिंकू मिश्रा, मलकीत सिंह, गौरव पाठक, मानस त्रिवेदी, विजय गुप्ता, गजेन्द्र गुप्ता सहित तमाम अधिवक्ता समारोह में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post