पांच व छः को भ्रमण पर रहेंगे जितिन प्रसाद





लखीमपुर-खीरी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद दिनांक 05, दिसम्बर, 2013 को कस्ता विधानसभा तथा 06 दिसम्बर 2013 को धौरहरा विधानसभा के ईसानगर, धौरहरा एवं रमियाबेहड़ ब्लाकों के गांवों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री केंद्रीय योजनाओं एवं सांसद निधि द्वारा हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण भी करेंगे।

 उक्त जानकारी पी सी सी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने दी। उन्होने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिनांक 05, दिसम्बर 2013 दिन वृहस्पतिवार को कस्ता विधानसभा में प्रातः 11.00 बजे खुर्दा गांव में सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें शान्तुना देंगे तथा इस दुर्घटना में घायलों से भी मिलेंगे तथा और दोपहर 12.00 बजे मैंगलगंज में भारतीय इण्टर कालेज में कंेद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मार्ग दर्शन एवं परामर्श केंद्र द्वारा द्वितीय आकलन एवं सम्पर्क कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे एवं दोपहर 02.00 बजे ग्राम मुल्लापुर में बनाई गई सड़कों का उद्घाटन करेंगे।

 केंद्रीय मंत्री दिनांक 06, दिसम्बर 2013 दिन शुक्रवार को धौरहरा विधानसभा के प्रातः 11.30 बजे ग्राम जेठरा, 11.55 ग्राम गेलदासपुरवा, 12.25 ग्राम सुल्तानपुर, 01.55 ग्राम कटौली, 02.35 ग्राम पलिहा, 03.00 ग्राम मैला, 03.30 ग्राम भरेटा, 04.15 ग्राम महराजनगर, 05.00 ग्राम शाहबाजपुर, 05.30 ग्राम वाली, 06.00 ग्राम भटपुरवा, 6.30 ग्राम अच्छनपुरवा और 07.00 ग्राज जठपुरवा में सभाएं करेंगे तथा इस दौरान धौरहरा विधानसभा में प्रधानमंत्री सड़क योजना में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण भी करेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post