लखीमपुर-खीरी। जनपद की धौरहरा लोक सभा के सपा प्रत्याशी आनन्द भदौरिया की समाजवादी
विकास पद यात्रा को मोहम्मदी विधानसभा के ग्राम मूडानिजाम से एक जनसभा के बाद सपा के
राष्टी य महासचिव रवि वर्मा नें झण्डी दिखा कर रवाना किया।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में रेशम
विभाग के राज्यमंत्री नफीस अहमद मौजूद रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री
नफीस अहमद नें कहा कि यह एक ऐतिहासिक पदयत्रा है। आज हमारा मुकाबला उन साम्प्रदायिक
शक्तियों से है जिन्होंनें महात्मा गांधी व लोहिया के विचारों को कुचलनें का काम किया
है। सपा ऐसी ताकतों के मंसूवे कभी पूरे नहीं होनें देगी। सपा महासचिव रवि वर्मा नें
अपने सम्बोधन में कहा कि आज समाजवादी विचारधारा को कुचलनें का प्रयास किया जा रहा है।
सपा ऐसे लोगों को मुंहतोड जवाव देगी।
आनन्द भदौरिया नें अपने सम्बोधन में
सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज एक इतिहास बनने जा रहा है जिसकी शुरूआत
मोहम्मदी विधानसभा से हो रही है। हम चुनौतियों से भागने वाले लोग नहीं है। हमारा लक्ष्य
पूरी लोकसभा में विकास की गंगा बहाना है। हमारे नेता नें जो वादा किया था उसे निभाया
है। मैं भी अपने किये वादों को निभाऊंगा। सभा के वाद सपा महासचिव रवि वर्मा नें झण्डी
दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम व यात्रर में प्रमुख रूप से राज्यमंत्री हीरा ठाकुर, जिलाध्यक्ष
शशांक यादव, आर ए उस्मानी, डा बेनजीर उमर, अजय सिंह, गुडडू यादव, कल्वे हसन, राम कैलाश
यादव, मो अब्बास नकवी, करनैल सिंह, राकेश यादव, गौरव पाठक, लक्ष्मण गुप्ता, सगीर आलम,
आशीष रस्तोगी, सन्तोष दीक्षित सहित अनेकों सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा
का संचालन अनुराग पटेल नें किया।
إرسال تعليق