लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने शीतकालीन भ्रमण के दौरान तहसील मोहम्मदी
से लौटते समय डा राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम अमरा पहुॅचकर विकास कार्यों का जायजा
लिया।
जिसमे लोहिया आवास लक्षित 12 में से 08 पूर्ण पाये गये तथा 04 आवास अपूर्ण
पाये गये तथा ग्राम मे इन्दिरा आवास 06 आवन्टित हुए इसमे 05 पूर्ण हो चुके हैं जबकि
एक आवास गीता देवी का निरस्त किया गया। इस पर डीएम ने रिकवरी के आदेश दिए और 0.550
किमी सीसी रोड का निर्माण लक्षित है जिसमे
0.245 किमी रोड का निर्माण हो चुका है।
शेष रोड का निर्माण कराये जाने के साथ ही विद्युत व्यवस्था, नाली सफाई, तालाब
सफाई, नलकूप, हैण्डपम्प, खड़न्जा मरम्मत आदि के विषय मे जानकारी प्राप्त कर अधूरे कार्यों
को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
Post a Comment