चोरो ने ताला तोड़कर की साठ लाख की चोरी





लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र मे बीती रात अज्ञात चोरों ने एक इलेक्ट्रानिक की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया और साथ ही चोर अपने साथ लाये नये ताले भी शटर मे डाल गये। चोरी की इस बड़ी वारदात ने पुलिस द्वारा की जा रही फर्जी रात्रि गश्त को धता साबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की रोडवेज पुलिस चैकी क्षेत्र मे बस अड्डे रोड पर आसिफ अली की इलेक्ट्रानिक वल्र्ड नाम से इलेक्ट्रानिक की काफी बड़ी दुकान है। प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी आसिफ अपनी दुकान मे ताले डालकर अपने घर चले गये। तभी देर रात्रि मे अज्ञात चोरो ने उस दुकान के ताले तोड़कर दुकान मे प्रवेश कर गये और वहां रखे लैपटाप, एलसीडी, मोबाइल, कैमरा, वीडिया कैमरा समेत लाखों रुपये का अन्य कीमती इलेक्ट्रानिक सामान चुरा लिया।

 साथ ही चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद दुकान का शटर गिराकर अपने साथ लाये हुए नये ताले भी उसमे डाल दिये और मौके से फरार हो गये। रविवार की सुबह जब दुकान मालिक आसिफ अली अपनी दुकान पहंुचे तो उन्होने शटर मे नये ताले लगे हुए पाये। जिस पर उन्होने तुरन्त पुलिस कों इस बात की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, शहर कोतवाल व एसडीएम मौके पर पहंुच गये। बाद मे पुलिस ने जब उन तालो को तुड़वाया तो दुकान मे रखे लैपटाप, एलसीडी, मोबाइल, कैमरा, वीडिया कैमरा समेत लाखों रुपये का अन्य कीमती इलेक्ट्रानिक सामान गायब मिला। दुकान मालिक के मुताबिक चोरी गये सामान की कीमत का आंकलन लगभग पचास से साठ लाख का किया जा रहा है। 

Post a Comment

أحدث أقدم