परियोजना निदेशक ने की विकास कार्याें की समीक्षा





लखीमपुर-खीरी। जनपद के विकासखण्ड बिजुआ मे चयनित राम मनोहर लोहिया ग्राम रूद्रपुर गुलरिया में विकास कार्यो की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी का कार्यक्रम लगा था लेकिन किसी कारण वश जिलाधिकारी समीक्षा करने नहीं पहंुचे जिससे गामीणों में मायूसी देखने को मिली।

 जिलाधिकारी गौरव दयाल के आदेश पर परियोजना निदेशक दिनेश सिंह ने ग्राम पंचायत रूद्रपुर गुलरिया पहुंचकर 18 विभागीय विकास कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रत्येक विभाग के अधिकारियों सभी विकास कार्यो को समय से पूरा कराने पर जोर दिया। वही शौंचालय व लोहिया आवास पर शत प्रतिषत पूर्ण निर्माण कराने को कहा। वहीं लोहिया आवास लाभाथर््िायों को बताया कि जो पात्र जितनी जल्दी अपने आवास का निर्माण पूर्ण कर लेगा उसके आवासों पर सोलर लाईंटें लगवायी जायेंगी।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, एडीओ पंचायत रामलाल राना, स्वच्छता समन्यक, एडीओ सहकारिता श्रीप्रकाष रस्तोगी, जेई मुकेष कुमार, जेई रामदीन भास्कर, जेई शिवधनी यादव, खण्ड  शिक्षाधिकारी अनुराग मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रथ्वीपाल, ग्राम विकास अधिकारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post