लखीमपुर-खीरी। गुलरिया चीनी मिल प्रबंधन व किसानो के बीच हुए विवाद व हिंसा
की जांच प्रारम्भ हो गई है। ज्ञात हो कि बीते उन्तीस नवम्बर को गन्ना मूल्य बकाये को
लेकर कृषकों व गुलरिया चीनी मिल प्रबंधन के मध्य हुए विवाद व हिंसा की घटना हुयी थी।
जिसकी जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट खीरी
गौरव दयाल ने अपर जिला मजिस्ट्रेट विद्या शंकर सिंह को जांच अधिकारी नामित किया है।
यह जानकारी देते हुए एडीएम ने बताया कि इस घटना की जांच शुरु हो गई है।
एडीएम ने जनता जनार्दन से अपील की है कि यदि उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे किसी
व्यक्ति को कोई जानकारी हो अथवा वह कुछ कहना चाहता हो तो वह एक सप्ताह के अंदर उनके
कार्यालय मे किसी भी कार्य दिवस मे उपस्थित होकर अपना अभिकथन अंकित करा सकता है।
Post a Comment