लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के
लिए पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने पन्द्रह उपनिरीक्षकों को इधर से उधर स्थानान्तरित
किया है।
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के
मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को प्रभारी चैकी महेवागंज, श्याम
नारायण द्विवेदी को प्रभारी चैकी मझगई थाना पलिया से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली
सदर, सुभाष चन्द्र को प्रभारी चैकी कस्बा व थाना पलिया से प्रभारी चैकी राजापुर थाना
कोतवाली सदर, नर्वदेश्वर तिवारी को थाना हैदराबाद से प्रभारी चैकी मिश्राना, राम सिंह
पंवार को प्रभारी चैकी मिश्राना से प्रभारी चैकी मझगई, पलिया, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र
कुमार को थाना धौरहरा से थाना कोतवाली सदर स्थानान्तरित किया हैै।
इसी क्रम मे उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना धौरहरा
से प्रभारी चैकी शारदानगर, कैलाश प्रकाश यादव को प्रभारी चैकी शारदानगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक
थाना धौरहरा, सुरेन्द्र नारायण सिंह को थाना मितौली से प्रभारी चैकी कफारा, कल्लू सिंह
को प्रभारी चैकी कफारा से प्रभारी चैकी अमीरनगर थाना मोहम्मदी, राम बख्श् मिश्र को
प्रभारी चैकी जेलगेट थाना कोतवाली सदर से प्रभारी चैकी औरंगाबाद थाना मैगलगंज, व उपनिरीक्षक
इन्द्र कुमार को प्रभारी चैकी अमीरनगर से प्रभारी चैकी जेलगेट थाना कोतवाली सदर एवं
ओम प्रकाश शुक्ला को प्रभारी चैकी राजापुर थाना कोतवाली सदर से प्रभारी चैकी नकहा थाना
खीरी एवं उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय को प्रभारी चैकी नकहा थाना खीरी से प्रभारी
चैकी संकटा देवी थाना कोतवाली सदर स्थानान्तरित किया गया है।
Post a Comment