शिकायत लेकर तहसील पहुचे फरियादी को एसडीएम ने भगाया





लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील निघासन मे तहसील दिवस में शिकायत लेकर आये एक व्यक्ति ने एसडीएम पर तहसील दिवस में शिकाएत सुनने के बजाय उसे वहां से भगा दिये जाने का आरोप लगाया है।

पीड़ित व्यक्ति ने क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निघासन क्षेत्र के रानीगंज निवासी जसबीर ने बताया कि वह तहसील दिवस मे अपनी भूमि संबंधी शिकायत लेकर एसडीएम के पास गया था। आरोप है कि शिकायती पत्र को देखकर एसडीएम ने प्रार्थनापत्र लेने से मना करते हुये उसे तहसील दिवस से भगा दिया। शिकायत लेकर वह क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी के पास पहुंचा।

विधायक ने एसडीएम की कार्यशैली की निंदा की है तथा तहसील दिवस को महज खानापूर्ती बताते हुये इस मामले को विधान सभा में उठाने की बात कही है। उधर एसडीएम डीपी पाल ने तहसील में जसबीर के आने की बात को स्वीकार करते हुये बताया कि प्रार्थनापत्र में कमी के चलते उसे पहले समझाने का प्रयास किया गया। जब नहीं माना तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

Post a Comment

أحدث أقدم