लखीमपुर-खीरी। पिछले कुछ दिनों से तापमान में प्रतिदिन गिरावट व घने कोहरे
का प्रकोप क्षेत्र में जारी है।
सूर्य देव के दर्शन दिन में 12 वजे
होते है तथा शाम 5 वजे से फिर कोहरे की घनी चादर छा जाती है। कोहरे व ठंड के कारण रोजमर्रा
के कामकाज प्रभावित हो रहे है। सडकों पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है। वे गरीव जिनके
पास पहननें को गरम कपडे नहीं है किस तरह इस ठंड में अपना जीवन काट रहे है सोचनें वाली
बात है। दिनों दिन वढती ठंड के वाद भी प्रशासन नें ठंड से बचाव के कोई उपाय नहीं किये
है।
إرسال تعليق