लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन ब्लाक क्षेत्र मे एक सप्ताह से प्राथमिक विद्यालय
ओरीपुरवा का ताला नहीं खुला है।
अभिभावक व ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र भेजकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाही
की मांग की है। एसडीएम डीपी पाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मामले की जांच खंड
शिक्षाधिकारी संजय शुक्ला को सौंपी है। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लुधौरी के मजरे
ओरीपुरवा के भारत निर्माण सेवक सुरेश कुमार व ग्रामीण गुरदीन, रामकृपाल, रमेश, राम
प्रमोद, रमेश राधेश्याम आदि का आरोप है कि स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक समय से स्कूल
नहीं आते है।
रसोइया रसोई घर खोलकर बैठी रहती है।
राशन आदि न मिलने से बच्चों को एमडीएम का लाभ भी नहीं मिलता है। करीब एक सप्ताह से
स्कूल का ताला भी नहीं खुला है। स्कूल में शिक्षामित्र भी समय से नहीं आते है। भीषण
ठंड में बच्चे स्कूल के बाहर खड़े रहते है। कभी कभार बच्चे आपस में मारपीट करते हुये
वापस घर लौट जाते है।
आरोप है कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी ध्वजा स्कूल में नहीं कराया जाता
है। उधर अध्यापक अभय गुप्ता ने बताया कि सरकारी काम के कारण कभी कभार देर हो जाती है।
स्कूल रोज खुलता है। ध्वजा रोहण कराया जाता है।
إرسال تعليق