लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह की लाख कोशिशों
के बावजूद भी जनपदीय पुलिस अपराध नियंत्रण मे कामयाब नहीं हो पा रही है।
नवागत शहर कोतवाल नन्द जी यादव के
कार्यभार ग्रहण करते ही उचक्कों ने कोतवाल साहब को दिनदहाड़े दूर संचार विभाग के उप
मण्डल अभियंता का सरकारी बैग उड़ाकर खुली चुनौती दे डाली। उप मण्डल अभियंता ने मामले
की जानकारी शहर कोतवाल को दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूर संचार विभाग के उप
मण्डल अभियंता रमा शंकर बीते दिवस दोपहर लगभग एक बजे राजकीय इण्टर कालेज के पास स्थित
एक शो रुम के पास अपनी आई टेन कार संख्या यूपी 31 आर 3304 से अपने किसी निकट सम्बन्धी
से मिलने गये थे।
उनकी कार मे उनका सरकारी ब्रीफकेस
जिसमे उनके सरकारी व व्यक्तिगत कागजात तथा पचास हजार रुपये थे, को कार मे ही बंद करके
उन्होने अपनी कार उक्त शो रुम के पास खड़ी कर दी। रमा शंकर ने बताया कि लगभग बीस मिनट
बाद जब वह लौटकर अपनी कार के पास आये तो उन्हे उनकी गाड़ी का शीशा टूटा मिला और उसमे
रखा उनका सरकारी ब्रीफकेस गायब था। रमा शंकर ने मामले की सूचना कोतवाली सदर पुलिस को
दे दी है।
इस बाबत जानकारी करने पर शहर कोतवाल
नन्द जी यादव ने बताया कि रमा शंकर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा
पंजीकृत करके जांच शुरु कर दी गई है, शीघ्र ही उचक्के पुलिस हिरासत मे होंगे।
Post a Comment