धूमधाम से मनाया शहीदी दिवस





लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र मे सिक्खों के दसवें गुरू श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के चार शहवजादे व उन्हीं की माता गुजरी देवी के शहीदी दिवस पर क्षेत्र के ग्राम बेलापहाडा स्थित गुरूद्वारे में संगत द्वारा बडी धूमधाम से मनाया गया।

दूर दराज से आये हजारों श्रद्वालुओं नें सवद कीर्तन सुन लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। गुरूद्वारे में इस अवसर पर अखंडपाठ, सबद कीर्तन व लंगर का आयोजन हुआ तथा गुरूद्वारे व दीवान को आकर्षक रूप में सजाया गया। नानकमता से पधारे रागी जत्थे नें शवद कीर्तन के माध्यम से गुरू की महिमा के वारे में विस्तार से बताते हुए संगत को निहाल किया।

हजूरी ताडी जत्थे के मुख्य जत्ोिदार बाबा परमजीत सिंह व उनके सहयोगियों की अगुआई में सबद कीर्तन के सभी कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में रवि संिह, देवेन्द्र सिंह, गुरदेव सिंह तथा हजारों श्रद्वालुओं नें दरवार में माथा टेक कर देश की सुख समृद्वि की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post