अल्प संख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी सम्पन्न





लखीमपुर-खीरी। मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता मे अल्प संख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी आयोजित हुयी। जिसमे सीडीओ ने बताया कि अल्प संख्यक कल्याण की योजनाओं के सम्बन्ध मे अल्प संख्यकों को संवैधानिक अधिकार के तहत उनकी सुरक्षा, कल्याण तथा शैक्षणिक संस्थानों को स्थापित करने के अलावा राज्य तथा केंद्र सरकार भी उनके कल्याण के लिए कार्यक्रम चला रही है।

 जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। पूर्व दशम छात्रवृत्ति कक्षा-1-10 तक, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभवकों की पुत्रियों की शादी/विवाह अनुदान अल्प संख्यक समुदाय के ऐसे अभिभावक जिनकी आय रू 3600/-वार्षिक से कम है, की कक्षा-10 पास पुत्री को आगे की शिक्षा ग्रहण करने/विवाह हेतु अनुदान ‘‘हमारी बेटी उसका कल योजना‘‘ अल्प संख्यक समुदाय के कब्रिस्तानों/अन्त्येष्टि स्थलों की बाउण्ड्रीबाल निर्माण, कौशल सुधार योजना अल्प संख्यक वर्ग न्यूनतम कक्षा-8 पास अप्रशिक्षित बेरोजगार युवकों को राजकीय पालिटेक्निक व आई टी आई के माधयम से 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाना,उ प्र सरकार के 30 विभागों की 84 योजनाओं मे अल्प संख्यक वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना आदि के बारे मे डा प्रियंका अवस्थी जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने विस्तार संे बताया।

उन्होने यह भी बताया कि कि जनपद मे मल्टीसेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट प्लान लागू है, तथा अनेक योजनायें अल्प संख्यक वर्ग के लिए लागू की गयी है। गोष्ठी मे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शशांक यादव, खीरी से सांसद जफर अली नकवी के प्रतिनिधि कॅंवर राघवेंद्र सिंह, जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इस्हाक खान, मो सिददी खान, आयकर अधिवक्ता मो अनस, मशहूर शायर इकबाल अकरम वारसी, नाजिम अंसारी ने भी सम्बोधित किया। गोष्ठी के कार्यक्रम का ंसंचालन जाहिद खान ने किया।

अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्षा कमल पाल कौर ने आये हुये आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

أحدث أقدم