लखीमपुर-खीरी। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह जहां एक
ओर वाहन चोरों पर लगाम कसने बात कहते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर वाहन चोरों ने एक पत्रकार
की मोटरसाइकिल भीड़ भाड़ वाले इलाके मे स्थित उसके कार्यालय से उठाकर कप्तान साहब को
खुली चुनौती दे डाली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की रोडवेज चैकी के अंतर्गत
स्थित एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि समरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र श्रीकृष्ण वर्मा
निवासी कनौजिया कालोनी की हीरो हाण्डा स्पलैण्डर प्लस काले रंग की मोटरसाइकिल उनके
कार्यालय के बाहर से वाहन चोरों द्वारा सरेे शाम पार कर दी गई।
हालांकि जानकारी मिलते ही तुरंत वह कार्यालय मे खड़ी सहयोगी की दूसरी मोटरसाइकिल
से उन्होने राजापुर पुलिस चैकी क्षेत्र सहित अन्य तमाम जगहों पर उसकी खोज की लेकिन
उनकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है लेकिन अभी तक उनकी
मोटरसाइकिल का पता लगाने मे पुलिस नाकाम रही है।
Post a Comment