हटाये गये शहर कोतवाल, बारह दरोगा भी स्थानान्तरित





लखीमपुर-खीरी। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने शहर कोतवाल समेत बारह निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को स्थानान्तरित किया है।

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक खीरी ने शहर कोतवाल कुंवर प्रभात सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, निरीक्षक नन्द जी यादव को पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली, निरीक्षक रवीन्द्र कुमार गौतम को प्रभारी निरीक्षक थाना नीमगांव से प्रभारी निरीक्षक थाना सिंगाही, निरीक्षक इश्तेयाक अहमद को प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दनचैकी से प्रभारी निरीक्षक थाना नीमगांव, उपनिरीक्षक राजेश कुमार को प्रभारी चैकी व कस्बा गोला से थानाध्यक्ष फरधान, उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष फरधान से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मोहम्मदी, उपनिरीक्षक महेश पाल को थाना धौरहरा से थाना मितौली, स्थानान्तरित किया है।

इसी क्रम मे वीरपाल सिंह को प्रभारी चैकी अलीगंज थाना गोला से प्रभारी चैकी ओयल थाना खीरी, महेन्द्र कुमार सिंह को प्रभारी चैकी ओयल थाना खीरी से प्रभारी चैकी अलीगंज थाना गोला, उपनिरीक्षक उमा शंकर त्रिपाठी को प्रभारी चैकी बरबर थाना पसगवां से थाना धौरहरा, व उपनिरीक्षक सफीर अहमद को थाना मोहम्मदी से थाना चन्दनचैकी तथा उपनिरीक्षक तुलसीराम चैरसिया को थाना मितौली से प्रभारी चैकी बरबर थाना पसगवां स्थानान्तरित किया है।    

Post a Comment

Previous Post Next Post