वन सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने के आरोप मे पच्चीस गये जेल





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे पुलिस, पीएसी, राजस्व विभाग व वन विभाग की टीम नें मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम दिलावलनगर में संयुक्त छापेमारी कर वन सम्पत्ति को नुकसान पहुचानें के आरोप में 25 नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं 175 आरोपी फरार होनें में सफल रहे।

 मिली जानकारी के अनुसार जनपद के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे आरक्षित वन क्षेत्र दिलावलनगर में रहनें वाले ग्रामीणों व वन विभाग के बीच वनाधिकार की मांग को लेकर लम्बे समय से संघर्ष चल रहा है। दिलावलनगर वासी आरक्षित वन क्षेत्र से लकडी काट कर पेड पौधों को नुकसान पहुंचाते रहते है। वन विभाग को सूचना मिली कि दिलावलनगर के लोगों नें अट्ठारह सौ पौधे नष्ट कर 1.5 हेक्टेयर क्षेत्र की सफाई कर दी है। इस पर जब वन कर्मी मौके पर पहुचे तो दिलावलनगर वासियों नें उन्हें लाठी डन्डा लेकर दौडा लिया तथा मारपीट के लिए आमादा हो गये।

 वन विभाग नें थाना पसगवां मे इस बात की सूचना दी तब वन विभाग की टीम एसडीओ नखरू यादव के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी व राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची तथा स्थिति का आंकलन कर कई थानों की पुलिस व महिला थाने से महिला सिपाहियों को बुलवाया गया।

 संयुक्त टीम नें छापेमारी कर रामसिंह, जीतराम, जयसिंह, रामसहाय, रामकुमार, जयप्रकाश, दीपलाल, दाम सिंह, लक्ष्मण सिंह, धन सिंह, बलबन्त सिंह, ठाकुर सिंह, राधेश्याम, चन्द्र भूषण, महतिया, दिनेश सिंह, आशिक, सतनाम, ओमनाथ, अशोक, ओपीलाल, रामफल, आसीन, प्रकाश व रवीन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं शेष 175 आरोपी फरार होनें में सफल बताये जा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post