भाजपा नेता का शरीर पंचतत्वों मे हुआ विलीन





लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र मे हजारों लोगों की उपस्थिति में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण वर्मा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक ग्राम मकसूदपुर में पंचतत्वों में विलीन हो गया।

उनके 13 वर्षीय पुत्र अमिनेष वर्मा नें उन्हें मुखाग्नि दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा धौरहरा से संभावित प्रत्याशी अरूण वर्मा का 21 दिसम्वर को उनके लखनऊ स्थित आवास पर दिल का दौरा पडने से निधन हो गया था। देर शाम उनका पार्थिव शरीर उनके निवास ग्राम मकसूदपुर लाया गया जहां रात से लेकर सुवह तक हजारों क्षेत्र वासियों नें उनके अन्तिम दर्शन किये। आज दोपहर उनका अन्तिम संस्कार गांव के बाहर वाग में कर दिया गया। अरूण वर्मा को अन्तिम जिले व स्थानीय भाजपा नेताओं सहित हजारों लोगों नें अन्तिम विदाई दी।

 उनके अन्तिम संस्कार में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा, पूर्व मंत्री रामकुमार वर्मा, विधायक अजय मिश्रा टेनी, पूर्व जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह, अनूप शुक्ला, निधि शुक्ला, शशांक त्रिवेदी, आशीष मैसी, संदीप मेहरोत्रा, मनोज वर्मा, ज्योतिर्मय वरतरिया, राहुल दीक्षित, रंजीत वर्मा, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post