ग्रामीणों ने बीएलओ पर लगाया रुपये मांगने का आरोप





लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकटी के ग्रामीणों नें गांव के एक बूथ की बीएलओ के विरूद्व वोटर कार्ड देने के लिए रूपये मांगनें का आरोप लगाते हुए प्रार्थनापत्र एसडीएम को सौपा है।

प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत नकटी के बूथ संख्या 318 की बीएलओं सरोजनी देवी नें मतदाता परिचय पत्रों का वितरण नहीं किया है तथा राशन कार्डों में परिचयपत्र आवश्यक है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब बीएलओ से परिचय पत्र मांगे जाते है तब बीएलओं सरोजनी देवी रूपयों की मांग करतीं है।

प्रार्थना पत्र में प्रकरण की जांच करवाकर उचित कार्यवाही करनें की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी नें मामले का संज्ञान लेते हुए लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देनें का आदेश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post