रेड क्रीसेेंट सोसायटी ने गरीबों व असहायों को वितरित किये कम्बल




लखीमपुर-खीरी। सेवा ही धर्म है का उददेश्य लेकर चलने वाली रेड क्रेसेंट सोसायटी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक लल्लन सिद्दीकी की मौजूदगी में कम्बल वितरण के दूसरे दिन टाउन एरिया ओयल एवं क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवो में निर्धन असहाय व ठण्ड से कपकपाते हुये सैकड़ों लोगांे को कम्बल वितरित किये गये।

ओयल निवासी समाजसेवी शिवप्रकाश सिंह बाबू ने कहा कि सोसायटी जो उद्देश्य को लेकर चल रही है वह उस उददेश्य में खरी उतरी है। साथ ही सोसायटी द्वारा किये गये सभी कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कस्बे में निर्धन, असहाय एवं विकलांगो की हर सम्भव सहायता दी जायेगी। लखीमपुर से आये जिला मीडिया प्रभारी अशोक सक्सेना ने दो मार्च 2014 को धौरहरा में होने वाले निःशुल्क द्वितीय विशाल सर्वधर्म सामूहिक विवाह की जानकारी दी और साथ ही गरीब कन्याओं का विवाह कराने की अपील की। मयंकर सिंह सोनू ने कहा कि सोसायटी निर्धन, असहाय एवं विकलांगो के कल्याण के लिये प्रमुख रूप से कार्य कर रही हैं।

विगत 16 से 18 नवम्बर तक गोला में तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले भर के करीब तीस हजार लोगों का निःशुल्क इलाज कराया गया। उन्होंने कहा कि होली, दीवाली एवं ईद, बकरीद आदि के त्यौहारों पर गरीबों को मुफ्त कपड़े व साडियां भी वितरित की जाती है ताकि यह लोग भी हंसी-खुशी से अपना त्यौहार बना सके।

कम्बल पाने वालों में से ओयल टाउन के मोहल्ला चमरौधा निवासी निर्मला, सोनू, जमला व विनोदिनी, शिवाला के विनोद मिश्र, दिवारी, नूर जहां, पुष्पादेवी व निर्मला, जगतिया के बाबूराम व बिटाना, बगिया के दीपक, रसीदा व रहीसा व पड़ोसी ग्राम बरुहा की रामकली, सुखरानी व रामपति आदि अनेक लोग शामिल है।

 इस मौके पर लखनऊ से आये पर्यवेक्षक लल्लन सिद्दीकी, शिवराम सिंह, सोनू, जनार्दन बाबू मिश्र, अशोक सक्सेना, मो. उमर, जीतांशु सिंह, रानी सिंह, आदर्श प्रताप सिंह, डा. रमेश चंद्र, राहुल जायसवाल, सत्यवीर सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व नकहा क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवो में सैकड़ों गरीबों को कम्बल वितरित किये गये। जहां कम्बल वितरण के दौरान सत्येंद्र बहादुर सिंह, मो. रफीक अहमद, बब्लू, जमाल, शत्रोहन, शिवपाल सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم