वन विभाग की टीम ने छापा मारकर बरामद किये शीशम के बोटे





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना सिंगाही क्षेत्र मे लुधौरी व बेलरायां रेंज की वन विभाग की संयुक्त टीम ने नगर के मोहल्ला भिड़ौरा में छापा मारकर एक महिला के घर से लुधौरी के जंगल से चोरी से काटी गई चैदह बोटा शीशम बरामद करने का दावा किया है। वन विभाग ने मोहर्रम कमेटी की महामंत्री के खिलाफ वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

बेलरायां रेंज के रेंजर एमएन सिंह व लुधौरी रेंज के रेंजर रनवीर मिश्रा ने बताया कि दोनो रेंज की संयुक्त टीमों ने गुरूवार की रात करीब आठ बजे मुखबिर की सूचना पर भिड़ौरा में एक महिला के घर पर छापा मारा। छापामारी के दौरान उन्होने महिला के घर से चैदह बोटा शीशम बरामद की। टीम की भनक लगते ही महिला मौके से फरार हो गई। वन विभाग की टीम ने मोहर्रम कमेटी की महामंत्री सायरा बानो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

रेंजर ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर छापा मारा गया है, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। शीशम की कीमत करीब डेढ लाख रूपये आंकी गई है। उन्होने बताया कि यह काफी समय से लकड़ी के काम में लिप्त है। बिना परमिट लकड़ी कटवाने की शिकायत कई बार मिल चुकी है।

Post a Comment

أحدث أقدم