नया इतिहास बनाने का करुंगा प्रयास : आनन्द भदौरिया





लखीमपुर-खीरी। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व धौरहरा लोकसभा से सपा प्रत्याशी आनन्द भदौरिया की समाजवादी विकास यात्रा आज दूसरे दिन जनपद के मोहम्मदी क्षेत्र मे मूडा गालिव से प्रारम्भ हुईं। यात्रा के ग्राम हिम्मतपुर, मुडिया, अखरा पहुचते ही वहां पासी समाज के लोगों लोगों नें यात्रा का स्वागत किया वहीं सिख समाज के लोगों नें आनन्द भदौरिया को सरोपा भेट कर परंपरागत ढंग से उनका स्वागत किया।

 इसके उपरान्त बीरपुर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज कल्याण राज्यमंत्री राजा चतुर्वेदी मुख्य अतिथि रहे। सभा में राज्यमंत्री राजा चतुर्वेदी नें कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री नें अपने घोषणापत्र में जो वादे किये थे उन्हें धीरे धीरे पूरा किया जा रहा है। सपा की सोच है कि भीड में सबसे पीछे खडे व्यक्ति के चेहरे पर जब तक मुस्कान नहीं होगी तब तक सच्चा समाजवाद नहीं आयेगा। पार्टी नें धौरहरा लोकसभा में ऐसा प्रत्याशी दिया है जो जुझारू व संघर्षशील है। इस पद यात्रा के बाद धौरहरा क्षेत्र में निश्चित रूप से विकास की गंगा वहेगी।

 यात्रा के अगुआकार आनन्द भदौरिया नें कहा कि जहां से यात्रा गुजर रही है आपका साथ व प्यार मिल रहा है। डगर कठिन है पर आपने साहस बढाया है तो धौरहरा में नया इतिहास बनाने का प्रयास करूगा। बीरपुर से पदयात्रा अखरा, पडरिया, दिलावलपुर, मोहम्मदीसरांय, तुरकहटा होते हुये ग्राम नौगवां पहुची जहां रात्रि विश्राम हुआ। यात्रा में अनुराग पटेल, गुडडू यादव, रामकैलाश यादव, हीरालाल, चमनलाल, सियासिंह, मो अब्बास नकवी, सगीर आलम, फिरोज खां, राजेश भार्गव, गौरव पाठक, आशीष रस्तोगी, इन्द्र बहादुर सिंह, करनैल सिंह, इसरार उर्फ तौले सहित अनेको सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post