लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना भीरा क्षेत्र के अंतर्गत कर्ज के कारण फांसी लगाकर
आत्महत्या करने वाले सतपाल के घर रविवार को नेता वीएम सिंह पहुंचकर परिजनो से मुलाकात
कर सतपाल की मौत का दुख जताते हुए परिजनो को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
कर्ज के कारण सतपाल की मौत के बाद
सियासी दलो के नुमाइंदो का आने का दौर जारी हैं। इसी क्रम में नेता वीएम सिंह ने बस्तौली
गांव में पहुचकर परिजनो से सारा घटनाक्रम जाना वही बारीकियो से सारी बाते सुनने के
बाद सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही
हैं। तथा किसानो को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही हैं सपा सरकार की मिलीभगत के बावजूद
चीनी मिले नही चल रही हैं।
Post a Comment