लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात नगर पंचायत
बरबर के तत्वावधान में आयोजित मेला श्री रामलीला में जवावी कब्बाली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपंचायत अध्यक्ष संजय शर्मा नें की।
कार्यक्रम में देश के नामी कब्बाल तसलीम आरिफ व टीना परवीन नें अपनी कब्बालियों
से लोगों को तालियां बजानें पर मजबूर कर दिया। नगर पंचायत बरबर के अध्यक्ष संजय शर्मा
को रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा शाल ओढाकर सम्मानित करनें के बाद जवावी कब्बाली
के कार्यक्रम का शुभारम्भ तसलीम आरिफ की वाणी वन्दना से हुआ। तसलीम आरिफ नें कुछ यूं
कहा ऐ मेरे मौला कावे में तेरा जलवा और काशी में नजारा है। ये भी हमें प्यारा है वो
भी हमें प्यारा है।
إرسال تعليق