ऐ मेरे मौला कावे मे तेरा जलवा और काशी मे नजारा है.....





लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात नगर पंचायत बरबर के तत्वावधान में आयोजित मेला श्री रामलीला में जवावी कब्बाली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपंचायत अध्यक्ष संजय शर्मा नें की।

कार्यक्रम में देश के नामी कब्बाल तसलीम आरिफ व टीना परवीन नें अपनी कब्बालियों से लोगों को तालियां बजानें पर मजबूर कर दिया। नगर पंचायत बरबर के अध्यक्ष संजय शर्मा को रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा शाल ओढाकर सम्मानित करनें के बाद जवावी कब्बाली के कार्यक्रम का शुभारम्भ तसलीम आरिफ की वाणी वन्दना से हुआ। तसलीम आरिफ नें कुछ यूं कहा ऐ मेरे मौला कावे में तेरा जलवा और काशी में नजारा है। ये भी हमें प्यारा है वो भी हमें प्यारा है।

 टीना परवीन नें इसका जवाव कुछ यूं दिया अल्हा अकबर मुस्लिम बोले हिन्दू भजे हरि नाम। सबकी जुवां पर तेरा ही नाम।। दोनों कब्बालों नें अपनें सवालों व जवावों से हजारों लोगों को पूरी रात बांधे रखा। इस अवसर पर रास लीला के सदस्यों नें नगर पंचायत अध्यक्ष संजय शर्मा का शाल ओढाकर व बैज अलंकरण कर सम्मान किया। इस अवसर पर रासलीला कमेटी के छुन्नूलाल, पवन गुप्ता, पवन आर्य, राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم