लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मैलानी क्षेत्र मे पुलिस ने दो व्यक्तियो को पचास
किलो गौमांस समेत पकड़ने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मैलानी क्षेत्र मे उपनिरीक्षक जटाशंकर सिंह
मय हमराही फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी उन्हे सूचना मिली सूचना के आधार पर
उन्होने ग्राम कुकरा के पास से दो व्यक्तियों को 50 किलो गोमांस व काटने व तौलने के
उपकरण सहित पकड़ा। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होेने अपना नाम रईस पुत्र सफी अहमद
उर्फ बग्गा, मुन्ना उर्फ इरसाद उर्फ काले मुन्ना पुत्र बली उल्ला कुरैसी निवासी कुकरा
थाना मैलानी जनपद खीरी बताया।
पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के दौरान
उनके कब्जे से 50 किलो गोमांस को काटकर बेंचते हुये व 520 रूपये नगद व चाकू व तौलने
के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गये दोनो व्यक्तियो के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम
के अन्तर्गत अभियेाग पंजीकृत कर लिया है। इस अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक संजीव दुबे
द्वारा की जा रही है।
Post a Comment