डीएम ने किया तहसील हेतु सम्भावित स्थानों का मुआयना





लखीमपुर-खीरी। जनपद के ब्लाक मितौली मे तहसील कार्यालय का अस्थाई तौर पर कार्य प्रारम्भ कराये जाने के मददेनजर जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कस्बे में सम्भावित स्थानों का मौका मुआयना किया।

जिले में सातवीं तहसील के रूप में मितौली को तहसील बनाये जाने वाली तहसील शासन के निर्णय के बाद जिला प्रशासन ने अपनी गतिविधियां तेज करते हुए। गत शनिवार को एसडीएम मोहम्मदी ने कस्बे के पंचायत भवन तथा बीआरसी भवन का निरीक्षण किया गया था। इस क्रम में जिलाधिकारी गौरव दयाल ने विकासखण्ड कार्यालय ब्लाक संसाधन केन्द्र, पंचायत भवन तथा विकास खण्ड आवासीय परिसर में बने कमरों व आवासों निरीक्षण किया।

 विकास खण्ड कार्यालय में संवाददाता रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सम्भावित स्थानों को मैने देख लिया है। नोटिफिकेशन आने पर ही निश्चित निर्णय लेकर ही कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा इन्ही स्थानों में से किसी एक स्थान को निर्धारित किया जायेगा। स्थलीय निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ एडीएम विद्याशंकर, एसडीएम सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, खण्ड विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी डा रामराखन पाल,आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post