लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी नें कृषक दुर्घटना
वीमा योजना के अन्तर्गत मृतक आश्रितों को पांच-पांच लाख रू के चेक वितरित किए तथा ठंड
से बचनें के लिए 62 ग्रामीण व शहरी गरीवों को कम्वल भी वितरित किये।
उपजिलाधिकारी सुल्तान अशरफ सिददीकी
नें कृषक दुर्घटना वीमा योजना के अन्तर्गत ग्राम मोहरियापुर मजरा बालदेवता की श्रीमती
विजय लक्ष्मी पत्नी दिनेश कुमार तथा मैगलगंज की लखविन्दर कौर पत्नी स्व सुरेन्द्र सिंह
उर्फ सुखविन्दर सिंह तथा ग्राम किरियारा के मो शेर खां पुत्र रहम शेर खां सहित तीन
लोगों को पांच-पांच लाख रू के चेक वितरित किये गये तथा इसके साथ ही 62 शहरी व ग्रामीण
लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्वल वितरित किये गये।
Post a Comment