पटाखे दगाकर भाजयुमो ने मनाया जीत का जश्न





लखीमपुर-खीरी। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा किये गये अच्छे प्रदर्शन से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड गई है।

 जनपद की विधान सभा मोहम्मदी मे नगर भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं नें रामलीला चैराहे पर भाजपा कार्यालय पर पटाखे दगाकर व मिठाई बांट कर भाजपा की जीत का जश्न मनाया तथा एक दूसरे को बधाइयां दी। इस अवसर पर युवामोर्चा के नगर अध्यक्ष आशीष त्रिवेदी नें कहा कि इस बार देश में नरेन्द्र मोदी के नाम की आंधी चल रही है। मोदी की यह आंधी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को जड से उखाड फेंकेगी।

इस अवसर पर शरद चन्द्र द्विवेदी, रवि शुक्ला, नीरज रस्तोगी, शिवम गुप्ता, रजनीश बाजपेई, सत्यप्रकाश शुक्ला, अखिल शुक्ला, पंकज गुप्ता, विपिन श्रीवास्तव, उदित शुक्ला, राम मिलन, आनन्द गुप्ता, लालता प्रसाद, कमल गुप्ता, मझिले सिंह, चमन, मधुकर पाण्डेय सहित तमाम भाजपा व युवामोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post