लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र मे युवा सोशल संस्था के द्वारा
ब्लाक पसगवां के प्राथमिक विद्यालय पाण्डेवारी के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय व क्षेत्र
के अन्य विद्यालयों में अपने को एनपीआरसी बताकर भ्रष्टाचार करनें का आरोप लगाते हुए
एक प्रार्थनापत्र एसडीएम मोहम्मदी को सौप कर जांच व कार्यवाही की मांग की गयी है।
युवा सोशल संस्था के प्रदेश अध्यक्ष
प्रदीप मौर्य नें उपजिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थनापत्र में आरोप लगाते हुए कहा है
कि प्राथमिक विद्यालय पाण्डेवारी में कार्यरत प्रधानाध्यापक मदन मोहन पाण्डेय द्वारा
नियम विरूद्व एनपीआरसी के पद पर रहते हुए कई विद्यालय भवनों के निर्माण व डेस वितरण
में भारी भ्रष्टाचार किया है। उक्त के द्वारा वनवाये गये लगभग 20 विद्यालय भवनों में
किसी में भी मानकों का पालन न कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है वहीं अपनी दवंगई के चलते
मदन मोहन पाण्डेय अपनी ग्राम सभा के अलावा अन्य कई ग्राम सभाओं के विद्यालयों के खातों
का संचालन कर रहे है।
إرسال تعليق