लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता मे कलक्टेट सभागार मे मुख्य
सचिव उ प्र शासन के निर्दैशानुसार कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रचार प्रसार अभियान के
सम्बन्ध मे बैठक की। जिसमे 14 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को कौशल विकास मे दक्ष
कर रोजगार से जोड़ने हेतु माह दिसम्बर 2013 से फरवरी 2014 तक जनपद मे कौशल विकास अभियान
की रूपरेखा के सम्बन्ध मे विस्तार से चर्चा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि लक्षित समूह
मे समाज के उपेक्षित तथा पिछड़े समूहों को विशेष वरीयता दिए जाने हेतु ग्रामीण व नगरी
क्षेत्र मे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले युवा महिलायें अल्प संख्यक समुदाय
के युवा शारीरिक रूप से अक्षम युवा, भवन निर्माण मे कार्यरत श्रमिक व उनके आश्रित,
अनसूचित जाति व अनसूचित जनजाति के युवा आदि को वरीयता दी जायेगी। कौशल विकास मिशन मे
07 विभिन्न विभागों की योजनाओं को समतन्वत करके लागू किया जा रहा है।
अल्प संख्यक कल्याण का मल्टी संक्टोरल डेवलेपमेंन्ट प्रोग्राम, ग्राम विकास
का राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, नगर विकास का नेशनल अर्बन लाइबलीहुड मिशन, समाज
कल्याण के एस सी ए टू एससीएससी, नियोजन की बी ए डी पी, श्रम की बी ओ सी डब्ल्यू तथा
बेवसायिक शिक्षा की एस डी आई योजना सम्मिलित है। रजिस्टेशन प्रक्रिया के लिए आन लाइन
पोर्टल (ूूूण्नचेकउण्वतह),कामन सर्विव सेन्टर सीएससी, डी पी एम यू के कार्यालय, प्रशिक्षण
प्रदाताओं के द्वारा स्थापित प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी अन्यर्थी स्वंय का पंजीकरण
करा सकते है।
जिला स्तर पर जिला विकास अधिकारी के
कार्यालय मे कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी एवं सहप्रभारी के रूप
मे क्रमशः जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्य करेंगे। सभी सम्बन्धित
अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी
अपने विकास खण्डों मे ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम रोजगार सेवक तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री
एवं अन्य सेवी संस्थाओं से डोर टू डोर जाकर युवा वर्ग को कौशल विकास मिशन को सफल बनाने
हेतु युवा वर्ग को प्रेरित करें।
अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह ने सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों अपील की
है कि शासन के विशेष कार्यक्रम को सफलता पूर्वक शत प्रतिशत सम्पन्न कराये जाने का सहयोग
करे। बीके श्रीवास्तव प्रधानाचार्य पांलिटेकनिक ने भी कार्यक्रम का संचालन करते हुए
कौशल मिशन के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी। बैठक मे अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तथा
जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق