भाजपा नेता ने किया शीतल पेयजल संयन्त्र का लोकार्पण





लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी मे बने बार संघ भवन में अधिवक्ताओं को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने हेतु 200 लीटर क्षमता के शीतल पेयजल संयन्त्र का लोकार्पण भाजपा नेता तथा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष व उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता डा आशीष कुमार सिंह मैसी नें किया।

इस अवसर पर बारसंघ नें एक सभा का भी आयोजन किया। अधिवक्ताओं को सम्वोधित करते हुए मैसी नें कहा कि अधिवक्ताओं का दर्द मुझसे वेहतर कौन समझ सकता है। मोहम्मदी के अधिवक्ता काफी संघर्षशील व कर्मठ है। उन्होंनें कहा कि सेवा करना ही हमारा कार्य है आगे भी हम आपलोगों की सेवा करते रहेंगे। अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए मैं हमेशा आप के साथ हूं। बार संघ अध्यक्ष विवेक शुक्ला नें कहा कि पेयजल संयन्त्र लग जाने से अधिवक्ताओं को स्वच्द जल पीने को मिलेगा।

उन्होंनें पेयजल संयन्त्र उपलब्ध करवाने के लिए आशीष मैसी को सभी अधिवक्ताओं की ओर से धन्यवाद भी दिया। इससे पूर्व अधिवक्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। सभा को शाहजहांपुर वार अध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय, लखीमपुर बार संघ के सचिव राजीव तिवारी, धौरहरा बार संघ अध्यक्ष रामकुमार पाण्डेय, विजय गुप्ता, महेन्द्र शुक्ला, अवधेश चन्द्र दीक्षित, सच्चिदानन्द दीक्षित, मानस त्रिवेदी, नें भी सम्वोधित किया।

 इस अवसर पर महामंत्री योगेश श्रीवास्तव, सर्वेश त्रिवेदी, इन्दूशेखर मिश्रा, हरविन्दर सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, श्यामू मिश्रा, सरदार अली, रईस खां, पुष्कर कनौजिया सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र प्रताप सिंह नें किया।

Post a Comment

أحدث أقدم