लखीमपुर-खीरी। स्टाम्प व न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री
मनोज पारस ने कलेक्टे ट सभागार मे पहुॅचकर ई-स्टाम्पिंग प्रणाली का बटन दबाकर शुभारम्भ
किया।
इस अवसर पर सबसे पहले मो अकरम को रू011600/ का स्टाम्प मनोज पारस द्वारा दिया
गया। उन्होने कहा कि स्टाम्प प्रणाली लागू हो जाने के बाद किसी स्टाम्प बेंण्डर की मदद नहीं लेनी पड़ेगी अब सीधे अपने बैंक को जांय
जितने रू का स्टाम्प खरीदना हो एक मिनट मे ई-स्टाम्पिंग के माध्यम से तत्काल आपको मिल
जायेगा।
उन्होंने कहा कि पहले लोग रजिस्ट्री
कराने आते थे उनको कई दिनों तक इन्तजार करना पड़ता था और हमारे विभाग को रजिस्ट्री की
स्कैनिंग कराकर रखना पड़ता था और काफी रजिस्ट्रियां हो जाती थी जिससे विभाग मे बड़े-बड़े
गटठर तैयार हो जाते थे जिनको संभालना मुश्किल हो जाता था कहीं चूहे खा जाते थे कहीं
दीमक लग जाता था अब ऐसा नहीं होगा अब सभी जिले आनलाइन होंगे और सभी जिलों मे बंेहतर
तरीके से कम्प्यूटर मे आनलाइन फीड करके ब्योरा
रखा जायेगा।
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा कि उ
प्र सरकार के मुखिया हमारे जनपद को ई-स्टाम्पिंग प्रणाली से नवाजा है जिसमे जनपद के
सांसद, विधायक तथा अध्यक्ष के प्रयासों से लखीमपुर-खीरी मे राज्यमंत्री मनोज पारस के
द्वारा ई-स्टाम्पिंग का शुभारम्भ किया गया है। ई-स्टाम्पिंग प्रणाली से स्टाम्प प्रणाली
से स्टाम्प शुल्क की अदायगी की सुविधा प्रदान करने का अनुबन्ध 14 जून, 2013 को हस्ताक्षरित
किया गया था। इससे प्रदेश मे प्रारम्भ होने से रू 10,000 व उससे अधिक मूल्य की स्टाम्प
की डयूटी कोषागार के अतिरिक्त स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन तथा उसके द्वारा अधिकृत संग्रह
केंद्र, बैंकों की शाखाओं के माध्यम से भी अदा की जा सकती है।
इन बैंको मे पक्षकार नगद धनराशि, चेक,
बैंक डा प्ट अथवा आनलाइन ई-ट्रान्सफर के जरिये पैसा जमा कर अपेक्षित मूल्य का स्टाम्प
सार्टीफिकेट प्राप्त कर सकते है। जिसका एक युनिट नम्बर होगा। इससे अधिक मूल्य की सम्पत्तियों
से सम्बन्धित दस्तावेजों मे अधिक स्टाम्प शीटस, लगाने की बाध्यता से भी मुक्ति मिल
जायेगी।
आवेदन-पत्र स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन
आफ इण्डिया लिमिटेड की वेबसाइट
www.shcilestamp.com पर उपलब्ध है। कार्यक्रम मे पुलिस
अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष शशांक यादव, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा,
विधायक उत्कर्ष वर्मा तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment