हरदोई। समाज सेवी अन्ना हजारे द्वारा जन लोकपाल को लेकर शुरू किये गये अनशन
से उत्साहित होकर भारत बनाम भ्रष्टाचार एवं सकारात्मक सुधार संस्थान के संयुक्त तत्वाधान
में जनपद के कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में अनशन शुरू किया।
प्रख्यात समाज सेवी अन्ना हजारे के जन लोकपाल के समर्थन में धरना प्रदर्शन
का शुभारम्भ भारत बनाम भ्रष्टाचार एवं सकारात्मक सुधार संस्थान के संयुक्त तत्वाधान
में आज जनपद के अध्यक्ष इं टीपी सिंह एवं संयोजक राधेश्याम कपूर ने कहा कि अन्नाहजारे
ने अनशन कर नये इतिहास का शुभारम्भ किया है। हम जनपदवासी उनके अनशन तक अपना अनशन भी
निरन्तर जारी रखेंगे क्योंकि यह राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र कल्याण का बिन्दु है।
इस अवसर पर शील प्रिय गुप्ता अनूप दीक्षित मुकेष बाथम, बलराम सिंह, ज्वाला
सिंह, रज्जाक अली, राजीव गुप्ता योगेन्द्र नाथ बाजपेयी, नानक चन्द्र मौर्य फूल चन्द्र
एडवोकेट राघवेद्र शुक्ला प्रमोद कुमार षुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment