लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी नगर मे स्थित टीपीआरएस स्कूल में स्पोर्ट्स
डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में जूनियर व सीनियर छात्र-छात्राओ के बीच
तमाम खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
800 मी दौड में बालक वर्ग में मयंक गुप्ता प्रथम, हरीशंकर वाजपेई द्वितीय व
रंजीत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद प्रतियोगिता में सौरभ तिवारी प्रथम, दिव्यांशु
दीक्षित द्वितीय व हरीशंकर वाजपेई तृतीय स्थान पर रहे। 400 मी की रिलेरेश में वालक
वर्ग में प्रसाद हाउस प्रथम, राजगुरू हाउस द्वितीय तथा टैगोर हाउस तृतीय रहे। वहीं
वालिका वर्ग में प्रसाद हाउस प्रथम, टैगोंर हाउस द्वितीय तथा सुभाष हाउस तृतीय स्थान
पर रहे।
400 मी दौड में वालिका वर्ग में रीमा
कश्यप प्रथम, जागृति रस्तोगी द्वितीय तथा श्वेता तृतीय स्थान पर रहीं वहीं वालक वर्ग
में आदित्य वाजपेई प्रथम, फईक सिददीकी द्वितीय तथा अमरजोत सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अलावा प्रतियोगिता में 100मी, 200 मी की दौड प्रतियोगिताओं में जूनियर व सीनियर
छात्र-छात्राओ नें हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक मनीष कुमार
शर्मा व करूणा शंकर त्रिवेदी रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुनीश जौहरी, बीसी चैवे
सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Post a Comment