पूजन के साथ मिल का पेराई सत्र शुरु





लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील गोला गोकर्णनाथ मे गोला चीनी मिल का पेराई सत्र केन कैरियर पर बजाज चीनी मिल के पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रथम बैलगाड़ी व प्रथम टैक्टर ट्राली लाने वाले गन्ना किसान का माल्यार्पण कर उसे मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

पेराई सत्र के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम केन कैरियर पर पं दयानन्द पाण्डेय व पं रुद्रदत्त मिश्र ने निदेशक ए के गुप्ता एवं उपाध्यक्ष यूनिट हेड एनसी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक खीरी एसके सिंह व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार व नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, उप प्रबन्धक लीलाधर जोशी को मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ पूजन कार्य सम्पन्न कराया। इसके बाद निदेशक ए के गुप्ता ने प्रथम बैलगाड़ी लाने वाले किसान यशोदा देवी पत्नी विष्णुलाल निवासी ग्राम हरिहरपुर तथा शिव रतन पुत्र परमेश्वरदीन निवासी प्रतापपुर, प्रथम ट्राली लाने वाले किसान रमनदीप पुत्र मोहन सिंह ग्राम सिद्वनपुर छवि नाथ पुत्र नन्दराम निवासी छिद्वनपुर तथा खोजियापुर गन्ना सेन्टर के ट्रक नं यूपी 75/3147 को माल्र्यापण कर उन्हे अंग वस्त्र भेंट कर मिठाई तथा दक्षिणा प्रदान की।

इसी के साथ डोंगे का पूजन कर गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। पूजन हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर ओमपाल सिंह, एससी गुप्ता, जयप्रकाश, एमसी उप्रेती, आरके मिश्रा, एके पाण्डेय, केके तिवारी, पीसी गुप्ता, एसपी दुबे, देवेन्द्र सिंह, बीपी सिंह, जितेन्द्र दीक्षित गन्ना विकास समिति कें सचिव संचालक तथा मिल कर्मचारी एवं श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण एवं कृषक बन्धु मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post