निशुल्क दंत शिविर मे मरीजों ने कराया परीक्षण





लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन ब्लाक मे निशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब पांच सौ से अधिक मरीजों ने अपने दांतों का परीक्षण कराया और दवा ली। डाक्टर रवि वर्मा ने दांतों की सुरक्षा के बारे में लोगों को जानकारी दी।

 ब्लाक में आयोजित दंत शिविर में दांतों का परीक्षण कराने वाले मरीजों की सुबह से ही भीड़ लगी थी। क्षेत्र के सिंगाही, बेलरायां, झंडी, रकेहटी, बंहनपुर, दुबहा समेत कई स्थानों के लोगों ने आकर दांत रोगियों ने अपने दांत का परीक्षण कराया। डाक्टर रवि वर्मा ने आए हुए मरीजों को दांतों के बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि खाना व मीठा आदि खाने के बाद ब्रश आदि से मुंह को साफ करना चाहिए। साथ ही दांतों में पानी आदि लगने पर तुंरत डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

 यदि दांतों में खाने के बाद कुछ भर जाता है तो उसे निकाल देना चाहिए। इस दौरान मरीजों को डाक्टर बिंदू गोयल, शिव खन्ना आदि ने भी परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण की। शिविर का आयोजन ग्राम रोजगार सेवक संजय गुप्ता, आशीष कनौजिया ने किया। इस दौरान रकेहटी के डाक्टर शिवप्रसाद शुक्ला ने भी सहयोग किया।

Post a Comment

أحدث أقدم