लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मैगलगंज क्षेत्र मे पुलिस ने तीन व्यक्तियों को
अवैध शस्त्रों समेत पकड़ने का दावा किया है।
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मैगलगंज क्षेत्र मे उपनिरीक्षक
राम दुलारे मय हमराही बल के क्षेत्र भ्रमण पर थे, इसी दोैरान उन्होने क्षेत्र के ग्राम
श्रीपालपुर के पास तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा जब पुलिस उनके पास
जाने लगी तो वह भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने तुरन्त घेराबंदी कर उन तीनों
व्यक्तियांे को मोैके से गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ
की तो इस दौरान उन्होने अपना नाम चेतराम, कोमल पुत्रगण नंन्द लाल पाल, माखन लाल पुत्र
राम चरन पासी निवासी श्री पालपुर थाना मैंगलगज बताया।
إرسال تعليق