क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सम्पन्न





लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी नगर मे स्थित टीपीआरएस एजूकेशनल इन्स्टीट्यूट में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजगुरू हाउस व प्रसाद हाउस के मध्य खेला गया।

 फाइनल मैच में राजगुरू हाउस नें प्रसाद हाउस को 10 रनों से पराजित किया। इस प्रकार राजगुरू हाउस विजेता व प्रसाद हाउस उपविजेता रही। प्रत्यूष वर्मा को मैन आफ मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक रिषभ तिवारी व श्याम कपूर रहे तथा स्कोरिंग का कार्य मोहसिन अली खान नें किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनीष जौहरी नें छात्रों को खेलों के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक व सकारात्मक भावना रखनें को प्रेरित किया। विद्यालय के एमडी आनन्द गुप्ता नें छात्रों को स्वस्थ नागरिक बनने के लिए आत्मविश्वास से खेलनें के लिए उत्साहित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post