लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे बंदरो के आतंक से आम जनमानस खासा परेशान नजर आ
रहे है।
इसी क्रम मे जनपद के मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम मियांपुर व आसपास के ग्रामवासी
बन्दरों के आतंक से परेशान है। ग्रामीणों नें प्रशासन से बन्दरों के आतंक से छुटकारा
दिलानें की मांग की हैं। ग्राम मियांपुर, अखैराजपुर, रधोला, बेलापहाडा, दुल्हापुर आदि
ग्रमों में बन्दरों का खासा आतंक है। गोमती के दोनों तटों पर बसे ग्रामीण बन्दरों की
हरकतों से काफी परेशान है।
बन्दर घरों में दाखिल होकर खाने पीने
की चीजों को उठा ले जाते है तथा बच्चे उनके डर के कारण स्कूल जानें में भी आना कानी
करते हैं। ग्रामीण संजय गोलदार, देवकी, देवेन्द्र, चरन सिंह, सुच्चा सिंह, हरमेश सिंह,
गुरदेव सिंह आदि नें प्रशासन से बन्दरों की समस्या से निजात दिलवानें की मांग की है।
إرسال تعليق