लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी नगर मे बस अड्डे पर आज दिन भर युवाओं की भारी
भीड शाहजहांपुर जाने वाली बसो व अन्य सवारियों में चढनें को लेकर धक्का मुक्की से जूझती
रही।
युवा भरी संख्या में कल फर्रूखावाद
में होनें वाली सेना भर्ती में सम्मिलित होनें के लिए जा रहे है। फर्रूखावाद के फतेहगढ
में होनें वाली सेना भर्ती के लिए जाने वाले युवाओं का तांता आज प्रातः से ही बस अड्डे
पर लगना शुरू हो गया। युवाओं की भीड इतनी अधिक थी कि रोडवेज के संसाधन कम पड गये तथा
युवाओं को ट्रकों, मैजिकों तथा अन्य वाहनों का सहारा लेना पडा फिर भी देर शाम तक युवाओं
की भीड कम होनें का नाम नहीं ले रही थी।
फिलहाल डग्गामार वाहनों की आज चांदी
रही जिन्होंनें सेना भर्ती में जा रहे युवाओं को दोगुना किराया लेकर उन्हें उनके गन्तव्य
तक पहुचाया।
Post a Comment