भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित





लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी विधानसभा मे भाजपा के मण्डल अध्यक्षों व युवामोर्चा अध्यक्षों की एक बैठक स्थानीय बालविद्यामंदिर में आयोजित की गई।

 बैठक की अध्यक्षता मोहम्मदी देहात मंडल के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह नें की। बैठक में धौरहरा लोकसभा को जीतने के लिए मोहम्मदी विधानसभा को जीतनें का लक्ष्य रखते हुए 8 सूत्रीय प्रस्ताव पारित किया गया जिसे पूरी विधान सभा में शीघ्र लागू किया जायेगा। इसके अलावा मण्डल अध्यक्षों में सहमति बनी कि कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा।

 बैठक में डा बीके सिंह, ज्योतिर्मय वरतरिया, अखिलेश त्रिवेदी, अम्वरीश तिवारी, रेजीत वर्मा, आशीष त्रिवेदी, पंकज गुप्ता, राहुल दीक्षित, रमाकान्त, नन्हेलाल, रमाकान्त वाजपेई, हरविन्दर सिंह, कुलदीप द्विवेदी, कोविद वर्मा, रवि शुक्ला, नीरज रस्तोगी सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व युवामोर्चा अध्यक्ष मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post