लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के
लिए पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने आज फिर ताजा फेरबदल करते हुए आठ उपनिरीक्षकों
को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है।
प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक खीरी ने उपनिरीक्षक कल्लू सिंह को प्रभारी
चैकी अमीरनगर थाना मोहम्मदी से प्रभारी चैकी कफारा थाना धौरहरा, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र
नारायण सिंह को प्रभारी चैकी कफारा थाना धौरहरा से प्रभारी चैकी अमीरनगर थाना मोहम्मदी,
उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह को प्रभारी चैकी ओयल थाना खीरी से प्रभारी चैकी अलीगंज
थाना गोला को किया गया स्थानान्तरण संशोधित करते हुए प्रभारी चैकी संकटा देवी थाना
कोतवाली सदर स्थानान्तरित किया है।
इसी क्रम मे उपनिरीक्षक योगेन्द्र राय को प्रभारी चैकी संकटा देवी थाना कोतवाली
सदर से प्रभारी चैकी अलीगंज थाना गोला, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार को प्रभारी चैकी कस्बा
व थाना खीरी से प्रभारी चैकी जेलगेट थाना कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक इन्द्र कुमार को
प्रभारी चैकी जेलगेट थाना कोतवाली सदर से प्रभारी चैकी पढुआ थाना निघासन व उपनिरीक्षक
दुर्गेश मिश्रा को प्रभारी चैकी पढुआ थाना निघासन से प्रभारी चैकी कस्बा खीरी थाना
खीरी तथा उपनिरीक्षक अमर सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चैकी रोडवेज थाना कोतवाली
सदर स्थानान्तरित किया गया है।
Post a Comment