लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी ब्लाक मे नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर व नेहरू
युवा केन्द्र शाहपुर राजा के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के ग्राम पलिया में युवा
क्लव विकास कार्यक्रम के तहत युवा क्लव गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता
कैलाश नाथ वाजपेई नें की।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि जेपी इण्टर कालेज के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता विभव
अवस्थी तथा विशिष्ट अतिथि एसबीआई के फील्ड आफीसर कमल यादव रहे। गोष्ठी में युवाओं को
सम्वोधित करते हुए विभव अवस्थी नें कहा कि आज भारत युवा शक्ति के दम पर सामाजिक, सांस्कृतिक
व राजनैतिक क्षेत्रों में उपलब्धि अर्जित कर रहा है। आज युवाओं को नकारात्मक विचारधारा
त्याग कर सकारात्मक दिशा में आगे वढनें की आवश्यकता है जिससे भारत को प्रत्येक क्षेत्र
में विजय पताका फहरानें का अवसर मिल सके।
विशिष्ट अतिथि कमल यादव नें अपने सम्वोधन में युवाओं से स्वामी विवेकानन्द
के आदर्शों पर चलनें की अपील की जिससे युवा अपना आध्यात्मिक व शारीरिक विकास कर सकें।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे कैलाशनाथ वाजपेई नें युवाओं से उत्साह, जोश, उमंग व ऊर्जा
के साथ देश व समाज को आगे वढाने वाले कार्य करनें के लिए कहा।
इससे पहले नेहरू युवा केन्द्र शाहपुर राजा के अध्यक्ष शचीन्द्र दीक्षित नें
सभी अतिथियों को स्वामी विवेकानन्द के चित्र देकर व बैज अलंकरण द्वारा उनका सम्मान
किया। गोष्ठी में नेहरू युवा मण्डल फंरेंदा, छेडीपुर, सहजनिंयां, लौकीखेडा, सुन्दरपुर
के अनेक युवाओं नें भाग लिया। गोष्ठी का संचालन शचीन्द्र दीक्षित नें किया।
إرسال تعليق