उन्नीस को भूमि पूजन समारोह मे जायेंगे कांग्रेसी





लखीमपुर-खीरी। जिला सीतापुर के ब्लाक ऐलिया के ग्राम हरदौरपुर में 19 दिसम्वर को जवाहर नवोदय विद्यालय के भूमि पूजन समारोह में जनपद की विधान सभा मोहम्मदी से भारी संख्या में कांग्रेसी ऐलिया रवाना होंगेे।

उक्त निर्णय कांग्रेस कमेटी की एक बैठक में लिया गयां। नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्युम्न मिश्रा नें बताया कि भूमि पूजन मानव संसाधन राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद जितिन प्रसाद द्वारा किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में मोहम्मदी क्षेत्र से भारी संख्या में कांग्रेसी शिरकत करेंगे इसके लिए 19 दिसम्वर को प्रातः कई वसों व छोटे वाहनों से कार्यकर्ता ऐलिया के लिए प्रस्थान करेगे।

बैठक में प्रेमसागर विश्वकर्मा, मो आसिफ, मो अजीज, सीमा गुप्ता, अनूप सिंह, नत्थू खां, बनारसी, नसीम, रतन सिंह, राजेश गुप्ता सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post