भाजपा नेता की मृत्यु पर श्रद्धान्जलि देने पंहुचे वरुण गांधी





लखीमपुर-खीरी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद वरुण गांधी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रसाद, प्रदेश मंत्री अनुपमा जयसवाल के साथ भाजपा नेता स्व. अरुण वर्मा के पैत्रक गांव मकसूदपुर विकास खण्ड पसगवां पहुंचे और स्व. वर्मा की पत्नी रेखा वर्मा और भाई व पिता से मिलकर उन्हें सान्तवना दी और कहा कि पूरी पार्टी और वह स्वंय भी इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार के साथ है।

 भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मिश्र की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके घर पहुंचे भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री गांधी ने कहा कि स्व. वर्मा बहुत ही मृदुभाषी एवं कर्मठ व्यक्ति थे। उनकी आसयमिक मौत से पार्टी को भारी छति हुई है। जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है।

 जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि स्व. वर्मा पार्टी के कार्याे को गम्भीरता से करते थे। किसी कार्यकर्ता के दुःख को अपना दुःख समझकर उसका यथा सम्भव निस्तारण करते थे। उनकी असमय हुई मौत से जिले के ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय जनता के लोग दुःखी है। श्री मिश्र ने उनके परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री रामकुमार वर्मा, निघासन विधायक अजय मिश्र टैनी, सुग्रीव संगठन मंत्री, पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह, डा.सतीश कौशल बाजपेयी, विनोद अवस्थी, डा. इरा श्रीवास्तव, विनोद शुक्ल, जिला महामंत्री आशू मिश्र, अम्बुज गुप्ता, मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अनुपम अवस्थी, वैभव प्रताप सिंह, शशांक त्रिवेदी,  भानू प्रताप सिंह, शरद मिश्रा, रिंकू शुक्ला, संदीप मेहरोत्रा, शरद द्विवेदी, सुशील त्रिवेदी, सुरेन्द्र पाल वर्मा, ज्योतिर्मय वरतरिया, सत्यप्रकाश शुक्ला,रीतेश शुक्ला, आशीष त्रिवेदी, रजनीश वाजपेई, शोभित मेहरोत्रा, शिवम गुप्ता, कोविद वर्मा, राजेश शुक्ला पिंटू समेत सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post