सभी धर्म हमे देते है प्यार और भाइचारे का संदेश : वैशाली





लखीमपुर-खीरी। कांग्रेस नेत्री ने आज क्रिसमस पर्व के अवसर पर खीरी रोड के निकट स्थित फुल गास्पेल पेंटेकोस्टल चर्च में जाकर प्रार्थना सभा में भागीदारी की और चर्च के पादरी, फादर पास्टर ए प्रभाकरन के सम्बोधन के बाद उन्होने भी प्रार्थना सभा में उपस्थित जनों को सम्बोधित किया।

वैशाली अली ने प्रार्थना सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईंसाइयत हमें प्यार, मोहब्बत और शांति सद्धाव का सन्देश देती है, उन्होने कहा कि हम सबको जीसस के बताए रास्ते पर चलकर जीवन में आगे बढना चाहिए। वैशाली अली ने कहा कि हमारे मन में शान्ति हो तो हर दिन क्रिसमस है, उन्होंनें कहा कि सभी धर्म हमें प्यार और भाई चारे का सन्देश देते है और हमें सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए।

प्रार्थी सभी के बाद वैशाली अली ने चर्च पहुंचे सभी लोगों से मिलकर उन्हें क्रिसमस पर्व पर बधाई और शुभकामनाएँ दी उन्होने चर्च आये बच्चों को टाफी एवं उपहार देने की व्यवस्था भी करवाई।

Post a Comment

أحدث أقدم